*** अंक ज्योतिष ओर मूलांक 1***
जिस किसी का जन्म किसी भी महीने
कि 1, 10,19, 28 तारीख को हुआ हो,
उनका मूलांक 1 होता है । 1 अंक
का स्वामि सूर्य ग्रह है । 1 अंक
ही सभी अंकों का आधार है, शेष सारे अंक
इसी से उत्पन्न होते है ।
इनकि विशेषताएँ:-- मूलांक 1 वाले
व्यक्तियों में गजब का जबरदस्त
आत्मविश्वास होता है । Imposible शब्द
इनकि डिक्शनरी में नहीं होता है । ये अपने
ही विचारों को मानने वाले तथा दृढ
निश्चयी होते है ।ये अत्यधिक
महत्वाकांक्षी होते है । तथा जिस
भी कार्य क्षेत्र में हो, उस कार्य क्षेत्र में
प्रमुखता प्राप्त करना चाहते है । नेतृत्व
का गुण इनमें जन्मजात होता है ।
मूलांक 1 में जन्मे हुये कुछ व्यक्तियों पर एक
शोध:--
1.सिकन्दर :-- जन्म - 1 जुलाई । मूलांक 1 ।
कार्य विश्वविजेता ।
2.छत्रपति वीर शिवाजी:-- जन्म :- 19
फरवरी, मूलांक :- 1 , कार्य:--
मूगलों का विनाश किया ।
3.भगत सिंग:-- जन्म:--19 अक्टुबर, मूलांक:-1,
कार्य:- देशभक्त । प्राण दे दिये किन्तु सर
नहीं झुकाया ।
4. इन्दिरा गाँधी:- जन्म 19 नवम्बर, मूलांक
1 , कार्य:- भारत कि प्रधानमंत्री रही ।
5. ओसामा बिन लादेन:-- जन्म 10 मार्च,
मूलांक 1 , कार्य:-- आतंकवादी,
अमेरिका जेसे शक्तिशाली देश कि नाक में
दम कर दिया ।
6. पान सिंग तोमर:- जन्म 1 अक्टुबर, मूलांक
1, कार्य:-- डाकु
7. लता मंगेशकर:-- जन्म 28 सितम्बर। मूलांक
1 , कार्य:-- संगीत । अपने क्षेत्र में प्रथम
स्थान पर है । तथा कई पुरूस्कार ओर सम्मान
प्राप्त किये ।
8. प्रतिभा पाटिल:- जन्म 19 दिसम्बर,
मूलांक 1 , कार्य:- भारत
कि राष्ट्रपति रही ।
मूलांक 1 वाले सर कटा सकते है किन्तु सर
नहीं झुकायेंगे ह भी नहीं समझे
कि यह सारे गुण मूलांक 1 वाले व्यक्तियों में
मिलेंगे । मूलांक 1 में जन्म लेने वाले
व्यक्तियों कि कुण्डली में सूर्य
कि स्थिति केसी है । इस बात से उनके
स्वभाव में फर्क हो सकता है ।
भारतभूषण शर्मा