*** अंक ज्योतिष ओर मूलांक 3***
अगर यदि आपका जन्म किसी भी महीने
कि 3, 12, 21, या 30 को हुआ है
तो आपका मूलांक 3 होगा ।
3 अंक का स्वामि ग्रह बृहस्पति है ।
बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र तथा अंक
ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है ।
इनकि विशेषताएँ:-- मूलांक 3 वाले
व्यक्ति अत्यधिक स्वाभिमानी होते है ।ये
किसी के नियन्त्रण में रहना बिल्कुल
भी पसन्द नहीं करते है । इनका ध्येय
हमेशा उन्नति करना, तथा दूसरे
व्यक्तियों को स्वयं के नियंत्रण में
करना होता है । इस अंक वाले लोग बात
करते समय या किसी को कुछ समझाते समय
तर्जनी उंगली( अंगुठे के पास वाली उंगली)
का बार बार प्रयोग करते है । मूलांक 3
वाले व्यक्ति हमेशा यही चाहते है कि दूसरे
उनकि आज्ञा का पालन करे । ये
किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो , अवश्य
ही उँची स्थिति में पहुँचते है । ये
व्यक्ति अपना कर्तव्य पूरी इमानदारी से
निभाते है ।
ये किसी का भी एहसान लेना बिल्कुल
भी पसन्द नहीं करते है ।
मूलांक 3 में जन्मे हुये कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति:--
1. स्वामि विवेकानन्द:-- जन्म 12 जनवरी,
मूलांक :-3 कार्य:-- इनके बारे में बताने
कि आवश्यकता नहीं है ।
2. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद:- जन्म:-3 दिसम्बर,
मूलांक 3, कार्य:- भारत के प्रथम
राष्ट्रपति रहे ।
3. अब्राहम लिंकन:- जन्म :- 12 फरवरी,
मूलांक 3 , कार्य:- अमेरिका के
राष्ट्रपति रहे ।
4. देवकिनन्दन ठाकुर:-- जन्म :- 12 सितम्बर,
मूलांक 3 , कार्य:-- प्रसिद्ध कथा व्यास ।
5. अशोक गहलोत:-- जन्म :-3 मई, मूलांक:-3,
कार्य:- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ।
मूलांक 3 वालों कि मित्रता मूलांक
1,2,3,5, 6,9 अंक वालों से होति है ।
राजस्थान के चुनाव के समय
वसुन्धरा जी का मूलांक 8 था,
तथा अशोक गहलोत जी का मूलांक 3
था । इन दोनों अंको में शत्रुता है । इसलिये
ये दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वन्दी है ।
मूलांक 3 वालों को अधिक घमण्ड से
बचना चाहिये । तथा स्नान करते समय
पानी में थोडी सी हल्दी डालकर स्नान
करना चाहिये ।
भारतभूषण शर्मा
अगर यदि आपका जन्म किसी भी महीने
कि 3, 12, 21, या 30 को हुआ है
तो आपका मूलांक 3 होगा ।
3 अंक का स्वामि ग्रह बृहस्पति है ।
बृहस्पति को ज्योतिष शास्त्र तथा अंक
ज्योतिष में महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है ।
इनकि विशेषताएँ:-- मूलांक 3 वाले
व्यक्ति अत्यधिक स्वाभिमानी होते है ।ये
किसी के नियन्त्रण में रहना बिल्कुल
भी पसन्द नहीं करते है । इनका ध्येय
हमेशा उन्नति करना, तथा दूसरे
व्यक्तियों को स्वयं के नियंत्रण में
करना होता है । इस अंक वाले लोग बात
करते समय या किसी को कुछ समझाते समय
तर्जनी उंगली( अंगुठे के पास वाली उंगली)
का बार बार प्रयोग करते है । मूलांक 3
वाले व्यक्ति हमेशा यही चाहते है कि दूसरे
उनकि आज्ञा का पालन करे । ये
किसी भी क्षेत्र में कार्यरत हो , अवश्य
ही उँची स्थिति में पहुँचते है । ये
व्यक्ति अपना कर्तव्य पूरी इमानदारी से
निभाते है ।
ये किसी का भी एहसान लेना बिल्कुल
भी पसन्द नहीं करते है ।
मूलांक 3 में जन्मे हुये कुछ प्रसिद्ध व्यक्ति:--
1. स्वामि विवेकानन्द:-- जन्म 12 जनवरी,
मूलांक :-3 कार्य:-- इनके बारे में बताने
कि आवश्यकता नहीं है ।
2. डॉ. राजेन्द्र प्रसाद:- जन्म:-3 दिसम्बर,
मूलांक 3, कार्य:- भारत के प्रथम
राष्ट्रपति रहे ।
3. अब्राहम लिंकन:- जन्म :- 12 फरवरी,
मूलांक 3 , कार्य:- अमेरिका के
राष्ट्रपति रहे ।
4. देवकिनन्दन ठाकुर:-- जन्म :- 12 सितम्बर,
मूलांक 3 , कार्य:-- प्रसिद्ध कथा व्यास ।
5. अशोक गहलोत:-- जन्म :-3 मई, मूलांक:-3,
कार्य:- राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ।
मूलांक 3 वालों कि मित्रता मूलांक
1,2,3,5, 6,9 अंक वालों से होति है ।
राजस्थान के चुनाव के समय
वसुन्धरा जी का मूलांक 8 था,
तथा अशोक गहलोत जी का मूलांक 3
था । इन दोनों अंको में शत्रुता है । इसलिये
ये दोनों एक दूसरे के प्रतिद्वन्दी है ।
मूलांक 3 वालों को अधिक घमण्ड से
बचना चाहिये । तथा स्नान करते समय
पानी में थोडी सी हल्दी डालकर स्नान
करना चाहिये ।
भारतभूषण शर्मा
1 Comments
Yadi pita ka ank 3 aur beta ka 8 ho to yaha b shatruta rahegi ya janam kundli base h bharat g....
ReplyDelete