*** अंक ज्योतिष में मूलांक 8 पर एक रिसर्च जो 100%
सत्य है ***
आप अपना मूलांक अपनी जन्म की तारीख
से ज्ञात कर सकते हैं। इसके लिए आप अपने
जन्म की तारीख के
सभी अंकों को आपस में जोड़ दें। जैसे-
यदि आपकी जन्म
की तारीख 17जनवरी है,
तो यहां जनवरी से कोई लेना-
देना नहीं है। आप सिर्फ तारीख 17 के
अंकों को आपस में जोड़ दें,
तो आपका मूलांक 1+7= 8 होगा ।
रिसर्च:-- जिस
किसी भी व्यक्ति या महिला का जन्म
किसी भी महीने कि 8, 17, 26 तारीख
को हुआ हो, उन सभी का मूलांक 8
ही होगा।
8 अंक का स्वामि ग्रह शनि है ।
रिसर्च में यह पाया गया है
कि जिनका मूलांक 8 होता है
वो व्यक्ति काफी मेहनती होते हैं।
किसी भी चीज
को पाने के लिए इन्हें अधिक प्रयास
करना होता है। यह जीवन
में आने वाली हर मुश्किल
का सामना हिम्मत से करते हैं। मेहनत
एवं निरन्तर प्रयास की बदौलत देर से
ही सही सफलता की सीढ़ियां चढ़ने में
कामयाब होते हैं।
लेकिन एक बात इन सभी के जीवन में समान
होति है ।
मूलांक 8 वालों के प्रेम सॆबंध ओर वैवाहिक
जीवन तनाव ग्रस्त होता है । यहाँ कुछ
नामी व्यक्तियों का उदाहरण देकर
आपको यह बात समझा रहा हुँ ।
1.नरेन्द्र मोदी:-- 17 सितम्बर को जन्में है ।
इनका मूलांक 8 है ।
विवाह बचपन में ही होगया था लेकिन
फिर भी आजीवन अविवाहित रहे ।
2. राजस्थान
कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे:-- इनका जन्म 8
मार्च को हुआ है । मूलांक 8 है । विवाह के
कुछ वर्ष बाद इनका तलाक होगया ।
3. हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जॉली:--
इनका जन्म 8 जनवरी को हुआ , मूलांक 8 है ।
विवाह के कुछ वर्ष बाद इनका भी तलाक
हो गया ।
4.शिल्पा शेट्टी:-- इनका जन्म 26 अक्टुबर
को हुआ । मूलांक 8 है । विवाह से पहले
अक्षय कुमार से इनका नाम बहुत जुडा था ।
लेकिन प्रेम में असफल ही रही ।
5. रवीना टंडन:-- इनका जन्म भी 26 अक्टुबर
को ही हुआ था। मूलांक 8 है । विवाह से
पहले इनका नाम भी अक्षय कुमार से
जुडा था । लेकिन प्रेम में
असफल ही रही ।
6.असीन:- इनका जन्म भी 26 अक्टुबर
का ही है ।मूलांक 8 है । आये दिन
किसी ना किसी के साथ नाम जुडने
कि खबर आती है । लेकिन 30-31 वर्षीय
होकर भी अविवाहित है ।
संयोग कि एक बात यह भी है कि 26 अक्टुबर
को जन्म लेने वाली ये
तीनों अभिनेत्रियाँ ही बनी । ओर
तीनों कि अक्षय कुमार के साथ
जोडी हिट रही है । इन तीनों के साथ
मिलकर अक्षय कुमार ने सुपर हीट फिल्में
कि है ।
7.बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंन्दर :--
इनका जन्म 8 दिसम्बर का है । मूलांक 8 है ।
विवाह के बाद पहली पत्नि को तलाक
देकर दूसरा विवाह हेमामालिनि से
किया ।
आज तक मेने मूलांक 8 वाली जितने
भी व्यक्ति देखे है । उनके जीवन में प्रेम में
असफलता, वेवाहिक जीवन में तनाव,
पति या पत्नि दोनों में से कोइ एक
बीमार, जवानी में दोनों में से एक कि मृत्यु
या फिर तलाक , लंबे समय तक अविवाहित
रहना, आदि समस्याएं इनके जीवन में देखने
को मिलि है । मूलांक 8 वालों कि जब
भी जन्म पत्रिका देखी है तो उनका प्रश्न
उपरोक्त समस्याओं में से एक निश्चित रूप से
होता ही है ।
भारतभूषण शर्मा