21वी सदी मे मानव जाति इन अपने व्यक्तिगत जीवन मे इन 2 समस्याओं को लेकर सबसे अधिक त्रस्त रहेगी ।

1.करिअर

2. विवाह

करिअर के लिये तो माता-पिता बच्चे पर पढाई का प्रेशर बनाकर उसका बचपन बर्बाद कर देते है , उसके दिमाग मे यह बात फिट करी जाती है कि तुम्हे सबसे आगे रहना है , सबसे ज्यादा अंक लाना है । अगर तुम आगे नही रह पाये तो तुम्हारा कोई फ्यूचर नही ।

परिणाम स्वरूप अधिकांश बच्चे सुसाइड कर लेते है ।

इस मुद्दे को लेकर बनाई गई 3 ediot फिल्म कि जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है ।

आज के जितने भी माता- पिता है उन्हे यह बात समझनी होगी कि किसी के द्वारा कागज के टुकडे पर लिखे गये अंक बच्चों का भविष्य तय नही करते , भविष्य विधाता के हाथ मे है , आपके बच्चे मे जितनी भी काबिलियत परमात्मा ने दी है , उससे संतुष्ट रहे ।

इतिहास मे एसे अनेक उदाहरण भरे पडे है जो पढाई मे 0 रहो, पर लाइफ मे वे हीरो रहे ।

जो जेसी ग्रह स्थिति मे जन्म लेता है , वह उस ग्रह स्थिति द्वारा निर्मित सीमाओं से बाहर नही जा सकता है ।

दूसरी बडी समस्या आज के समय मे विवाह ओर वैवाहिक रिश्ते बनते जा रहे है , पहले के समय मे कुलीन परिवार, संस्कारी वर-वधु , ओर कुण्डली के द्वारा उनके ग्रह नक्षत्रो का मिलान करके उनका विवाह तय किया जाता था , ओर उनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा चलता था , जो इस समय बुजुर्ग हो चुके है उनमे आपको एसे बहुत कम पति पत्नी मिलेंगे जिन्होने डिवोर्स लेकर दूसरा विवाह किया हो । 

पर आज यह हर तीसरे घर कि समस्या बनती जा रही है ।

क्यों कि लोगों कि महत्वाकांक्षाये बढती जा रही है , लडका Gov. Job वाला ही चाहिये , भले ही उसमे अनेक दोष हो , उनको नजर अन्दाज कर दिया जाता है, ओर लडके को भी लडकी कमाने वाली ही चाहिये ।

लडका ओर लडकी जब किसी कारण से थोडा समय साथ बिताते है तो प्रकृति के नियमानुसार होने वाले विपरीत लिंगी आकर्षण को वे प्रेम समझ बैठते है , ओर फिर विवाह कर लेते है । 

शादी के थोडे दिनो बाद उनका प्रेम हवा मे गायब हो जाता है , फिर वे दोनो एक दूसरे को फूटी आँख नही सुहाते है।

फिर बडी बडी दुर्घटनाये घटकर सामने आती है ।

फिर आजकल एक चलन यह चल गया है कि शादी के लिये वर वधु कि तलाश मेट्रोमोनियल वेबसाइट पर की जाती है ।

इन वेबसाइट के माध्यम से होने वाले रिश्ते सफल नही होते है , क्यों कि इण्टरनेट "राहु" का मायाजाल है , यहाँ जैसा दिखता है ,वेसा होता नही है ।

अभी हाल मे ही मे जिस IPS ऑफिसर ने पत्नी से दुःखी होकर आत्महत्या की है , उनका विवाह भी वेबसाइट के माध्यम से ही हुआ था ।

विवाह को लेकर पैदा होने वाली इन समस्याओ का सबसे बडा कारण ""कुण्डली मिलान"" को नजर अन्दाज करना है ।

आप किसी व्यक्ति के साथ तब ही रह पाते है जब आपके ग्रह उसके ग्रहों से मेल खाते हो ।

ज्योतिष किसी का भाग्य नही बदल सकती है , लेकिन उसे उसके भाग्य को जानकर चलने कि कला 100% सिखा देती है ।

भारतभूषण शर्मा