भविष्य बताते है प्रकृति के संकेत
*** भविष्य बताते है प्रकृति के संकेत***
हिन्दी भाषा में एक कहावत प्रचलित है "" समझदार के लिये इशारा काफी है ।
बुद्धिमान व्यक्ति एक छोटे से संकेत से सारी बात समझ जाता है ।
भविष्य में घटने वाली घटनाओं के संकेत प्रकृति हमें हर वक्त बता रही होती है लेकिन इन संकेतो तो कोइ कोइ ही समझ पाता है ।
जैसे आप कहीं घर से बाहर जा रहे हो, ओर घर से निकलते समय आपका पहना हुआ कपडा दरवाजे, कील,पेड या किसी झाडी में फस जाये तो आपको आगे कि यात्रा रोक देनी चाहिये ।
क्यों कि प्रकृति का संकेत हो चुका है कि आप जिस कार्य के लिये जा रहे हो वो कार्य सिद्ध नही होगा, या आपके साथ कोइ दुर्घटना घटने वाली है ।
प्रकृति के संकेत किसी भी प्रकार से प्राप्त हो सकते है.. बस आपकि दृष्टि आपका ध्यान आपकि बुद्धि पैनी होनी चाहिये ।
कई बार स्वप्न में भी संकेत प्राप्त होते है ।
जब भी कोइ प्रश्न कर्ता किसी ज्योतिषी से अपने बारे में कोइ प्रश्न करे तो एक कुशल ज्योतिषी को कुण्डली से पहले अपने आस- पास में हो रही घटनाओं पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये । क्यों कि प्रकृति उस समय जातक के प्रश्न का उत्तर अपने संकेतों से दे रही होती है ।
प्रसिद्ध ज्योतिषी केएस कृष्णामूर्ति का प्रकृति के संकेत पर दिया गया एक शानदार उदाहरण आपको बताता हुँ ।
उदाहरण:--
(एक
ज्योतिषी अपने शिष्यों को ज्योतिष का पाठ
पढ़ा रहा था। इसी दौरान उसके पास एक
व्यक्ति दौड़ता हुआ आता है और बताता है
कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। ठीक
उसी समय
ज्योतिषी की पत्नी कमरे में आती है और बताती है
कि कुएं से पानी निकालने के दौरान रस्सी टूट गई और
बाल्टी कुएं में जा गिरी है। ज्योतिषी अपने शिष्यों से
पूछते हैं कि व्यक्ति के सवाल और अभी मिले संकेत से
क्या अर्थ लगाए जा सकते हैं। इस पर सभी शिष्य
एक मत
थे कि दोनों का संबंध बनाने वाली रस्सी के टूट जाने
का अर्थ है कि जातक की पत्नी लौटकर नहीं आएगी।
ज्योतिष गुरु मुस्कुराए। उन्होंने कहा नहीं,
ऐसा नहीं है। हकीकत में पानी से पानी को अलग करने
वाला तत्व (रस्सी) समाप्त हो गया है। ऐसे में
पानी फिर से पानी में जा मिला है। इससे संकेत
मिलता है कि जातक की पत्नी शीघ्र लौट आएगी।
ज्योतिषी ने जातक से कहा कि वह घर जाए,
उसकी पत्नी शीघ्र लौटने वाली है। उसी दिन शाम
तक
जातक की पत्नी लौट आई ।
हमेशा अपने आस पास घटने वाली छोटी छोटी घटनाओ पर गौर करो क्यों कि ये घटनाये आपके भविष्य में घटने वाली घटनाओ कि कहानि कह रही होती है ।
भारत भूषण शर्मा
*** भविष्य बताते है प्रकृति के संकेत***
हिन्दी भाषा में एक कहावत प्रचलित है "" समझदार के लिये इशारा काफी है ।
बुद्धिमान व्यक्ति एक छोटे से संकेत से सारी बात समझ जाता है ।
भविष्य में घटने वाली घटनाओं के संकेत प्रकृति हमें हर वक्त बता रही होती है लेकिन इन संकेतो तो कोइ कोइ ही समझ पाता है ।
जैसे आप कहीं घर से बाहर जा रहे हो, ओर घर से निकलते समय आपका पहना हुआ कपडा दरवाजे, कील,पेड या किसी झाडी में फस जाये तो आपको आगे कि यात्रा रोक देनी चाहिये ।
क्यों कि प्रकृति का संकेत हो चुका है कि आप जिस कार्य के लिये जा रहे हो वो कार्य सिद्ध नही होगा, या आपके साथ कोइ दुर्घटना घटने वाली है ।
प्रकृति के संकेत किसी भी प्रकार से प्राप्त हो सकते है.. बस आपकि दृष्टि आपका ध्यान आपकि बुद्धि पैनी होनी चाहिये ।
कई बार स्वप्न में भी संकेत प्राप्त होते है ।
जब भी कोइ प्रश्न कर्ता किसी ज्योतिषी से अपने बारे में कोइ प्रश्न करे तो एक कुशल ज्योतिषी को कुण्डली से पहले अपने आस- पास में हो रही घटनाओं पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये । क्यों कि प्रकृति उस समय जातक के प्रश्न का उत्तर अपने संकेतों से दे रही होती है ।
प्रसिद्ध ज्योतिषी केएस कृष्णामूर्ति का प्रकृति के संकेत पर दिया गया एक शानदार उदाहरण आपको बताता हुँ ।
उदाहरण:--
(एक
ज्योतिषी अपने शिष्यों को ज्योतिष का पाठ
पढ़ा रहा था। इसी दौरान उसके पास एक
व्यक्ति दौड़ता हुआ आता है और बताता है
कि उसकी पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। ठीक
उसी समय
ज्योतिषी की पत्नी कमरे में आती है और बताती है
कि कुएं से पानी निकालने के दौरान रस्सी टूट गई और
बाल्टी कुएं में जा गिरी है। ज्योतिषी अपने शिष्यों से
पूछते हैं कि व्यक्ति के सवाल और अभी मिले संकेत से
क्या अर्थ लगाए जा सकते हैं। इस पर सभी शिष्य
एक मत
थे कि दोनों का संबंध बनाने वाली रस्सी के टूट जाने
का अर्थ है कि जातक की पत्नी लौटकर नहीं आएगी।
ज्योतिष गुरु मुस्कुराए। उन्होंने कहा नहीं,
ऐसा नहीं है। हकीकत में पानी से पानी को अलग करने
वाला तत्व (रस्सी) समाप्त हो गया है। ऐसे में
पानी फिर से पानी में जा मिला है। इससे संकेत
मिलता है कि जातक की पत्नी शीघ्र लौट आएगी।
ज्योतिषी ने जातक से कहा कि वह घर जाए,
उसकी पत्नी शीघ्र लौटने वाली है। उसी दिन शाम
तक
जातक की पत्नी लौट आई ।
हमेशा अपने आस पास घटने वाली छोटी छोटी घटनाओ पर गौर करो क्यों कि ये घटनाये आपके भविष्य में घटने वाली घटनाओ कि कहानि कह रही होती है ।
भारत भूषण शर्मा
0 Comments