ज्योतिष भाग्य नहीं बदलती है सिर्फ भटके हुये को सही मार्ग दिखाती है ।
अगर आप ज्योतिषी से यह सोचकर मिलते हो कि वह आपके भाग्य को 100% बदल देगा..तो आपका सोचना बिल्कुल गलत है..
ओर यदि कोइ भी तांत्रिक, ज्योतिषी, बाबा यह दावा करता है कि वह आपके सारे दुखो को दूर कर देगा.. तो समझ जाइये कि वह 100% एक ठग है ।
ज्योतिष से यदि भाग्य बदलना संभव होता तो एक ज्योतिषी सबसे पहले खुद का भाग्य बदलता.. वह स्वयं कि कुण्डली में प्रधानमंत्री बनने के योग बना लेता।
जिस तरह से आप ओर यह जगत ग्रहो के अधीन है उसी प्रकार एक तांत्रिक, बाबा, ज्योतिषी भी ग्रहो के अधीन है ।
सभी अपना अपना प्रारब्ध इस संसार में भोग रहे है ।
""ज्योतिष"" को वेदों का नेत्र कहा गया है ।
जहाँ एक साधारण मानव नहीं देख सकता है वहाँ ज्योतिष देख सकता है ।
ज्योतिष भविष्य कि जिज्ञासाओं को शान्त करने वाला शास्त्र है ।
जब आप मार्ग भटक जाये अथवा आपको मार्ग नहीं दिखाई दे रहा हो तब ज्योतिष शास्त्र मार्ग दर्शन करता है ।
जब आप असमंजस मे हो कि क्या किया जाये ओर क्या नही.. तब ज्योतिष शास्त्र करने ओर नही करने योग्य कार्य को बताता है ।
मैं यह नहीं कहता कि ज्योतिष के उपायो से लाभ नही होता है... ज्योतिष के उपायो से लाभ होता है.. लेकिन सिर्फ बारिश में छाता मिलने जितना ही ।
भारत भूषण शर्मा
अगर आप ज्योतिषी से यह सोचकर मिलते हो कि वह आपके भाग्य को 100% बदल देगा..तो आपका सोचना बिल्कुल गलत है..
ओर यदि कोइ भी तांत्रिक, ज्योतिषी, बाबा यह दावा करता है कि वह आपके सारे दुखो को दूर कर देगा.. तो समझ जाइये कि वह 100% एक ठग है ।
ज्योतिष से यदि भाग्य बदलना संभव होता तो एक ज्योतिषी सबसे पहले खुद का भाग्य बदलता.. वह स्वयं कि कुण्डली में प्रधानमंत्री बनने के योग बना लेता।
जिस तरह से आप ओर यह जगत ग्रहो के अधीन है उसी प्रकार एक तांत्रिक, बाबा, ज्योतिषी भी ग्रहो के अधीन है ।
सभी अपना अपना प्रारब्ध इस संसार में भोग रहे है ।
""ज्योतिष"" को वेदों का नेत्र कहा गया है ।
जहाँ एक साधारण मानव नहीं देख सकता है वहाँ ज्योतिष देख सकता है ।
ज्योतिष भविष्य कि जिज्ञासाओं को शान्त करने वाला शास्त्र है ।
जब आप मार्ग भटक जाये अथवा आपको मार्ग नहीं दिखाई दे रहा हो तब ज्योतिष शास्त्र मार्ग दर्शन करता है ।
जब आप असमंजस मे हो कि क्या किया जाये ओर क्या नही.. तब ज्योतिष शास्त्र करने ओर नही करने योग्य कार्य को बताता है ।
मैं यह नहीं कहता कि ज्योतिष के उपायो से लाभ नही होता है... ज्योतिष के उपायो से लाभ होता है.. लेकिन सिर्फ बारिश में छाता मिलने जितना ही ।
भारत भूषण शर्मा
0 Comments