नजर दोष
___€€€___€€€___€€€___€€€__
21 वी सदी के इस युग मे इस विषय पर बात करना बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रायः अंध विश्वास कहा जायेगा ।
अतः आप इसे अंध विश्वास समझे या वास्तविकता , इसके लिये आप स्वतंत्र है ।
एक समय तक मैं भी इसे अंधविश्वास ही मानता था , किन्तु जीवन मे दो चार घटनाओं को ठीक से देखने ओर समझने के बाद मेने नजर कि शक्ति को स्वीकार कर लिया।
बुजुर्गों का कहना है कि "" नजर मे वो ताकत है, जो पत्थर के भी दो टुकडे कर सकती है ।
नजर किसकि लगती है:-- जो व्यक्ति आपसे ईर्ष्या का भाव मन मे रखता है उसी कि नजर लगती है ।
नजर किस पर लगती है:-- नजर हमेशा सुन्दर छोटे बच्चे, सुन्दर स्त्री, सुन्दर मकान,गाडी,फोन या कोइ भी सुन्दर वस्तु, जिसे देखकर दूसरे का जी ललचा जाये वो नजर के प्रभाव मे आ जाती है ।
ज्योतिष के अनुसार नजर से कोन प्रभावित होता है?
ज्योतिष के अनुसार जिसके चन्द्र , सूर्य, लग्न ओर लग्नेश कमजोर , पीडित, अशुभ व पाप ग्रहों के प्रभाव मे हो वे व्यक्ति नजर, टोटके, तंत्र मंत्र, भूत प्रेत बाधा के सरलता से शिकार बन जाते है ।
नजर दोष विज्ञान के आधार पर:-- जब आप किसी भी वस्तु या इन्सान को गोर से देखते है तो आपकि आँखो से निकलने वाली तरंगे उस वस्तु या व्यक्ति पर आपके मन के भावों के अनुसार प्रभाव डालती है ।
अगर सामने वाले के ग्रह कमजोर है तो वो नजर के प्रभाव मे आ जाता है।
नजर दोष कि पहचान:-- किसी व्यक्ति पर नजर दोष है या कुछ ओर
इसकि पहचान के लिये अत्यंत सरल उपाय है कि रोगी के सामने सूखी लाल मिर्च को कोयले पर जलाना चाहिये, अगर रोगी को छींक न आये
तो 100% नजर दोष है , एसा समझ ले ।
अगर छींक आ जाये तो नजर दोष नही है, फिर अन्य कोई समस्या है ।
नजर दोष से बचने के उपाय:-- आजकल T.V. पर तरह तरह के यंत्र बेचे जाने लगे है, जिनमे नजर सुरक्षा यंत्र भी बेचा जाता है ।
यह सब आम जनता को ठगने कि कला है, इनसे कुछ नही होता है ।
किसी छोटे बच्चे पर नजर का प्रभाव है तो
हनुमानजी कि किसी प्राचीन प्रतिमा से जब चोला उतरे , तब दाँये पैर का चोला लेकर उसे गोली कि तरह बनाकर भोजपत्र मे रख लेना चाहिये, तत्पश्चात उसे शुभ योग मे किसी ताबीज मे डालकर बच्चे को गले मे पहना दे या दाँई भुजा पर बाँध देवे ।
इससे बच्चा हमेशा बुरी नजर ओर बुरी शक्तियों के दुष्प्रभाव से सदा मुक्त रहेगा ।
भारतभूषण शर्मा
___€€€___€€€___€€€___€€€__
21 वी सदी के इस युग मे इस विषय पर बात करना बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रायः अंध विश्वास कहा जायेगा ।
अतः आप इसे अंध विश्वास समझे या वास्तविकता , इसके लिये आप स्वतंत्र है ।
एक समय तक मैं भी इसे अंधविश्वास ही मानता था , किन्तु जीवन मे दो चार घटनाओं को ठीक से देखने ओर समझने के बाद मेने नजर कि शक्ति को स्वीकार कर लिया।
बुजुर्गों का कहना है कि "" नजर मे वो ताकत है, जो पत्थर के भी दो टुकडे कर सकती है ।
नजर किसकि लगती है:-- जो व्यक्ति आपसे ईर्ष्या का भाव मन मे रखता है उसी कि नजर लगती है ।
नजर किस पर लगती है:-- नजर हमेशा सुन्दर छोटे बच्चे, सुन्दर स्त्री, सुन्दर मकान,गाडी,फोन या कोइ भी सुन्दर वस्तु, जिसे देखकर दूसरे का जी ललचा जाये वो नजर के प्रभाव मे आ जाती है ।
ज्योतिष के अनुसार नजर से कोन प्रभावित होता है?
ज्योतिष के अनुसार जिसके चन्द्र , सूर्य, लग्न ओर लग्नेश कमजोर , पीडित, अशुभ व पाप ग्रहों के प्रभाव मे हो वे व्यक्ति नजर, टोटके, तंत्र मंत्र, भूत प्रेत बाधा के सरलता से शिकार बन जाते है ।
नजर दोष विज्ञान के आधार पर:-- जब आप किसी भी वस्तु या इन्सान को गोर से देखते है तो आपकि आँखो से निकलने वाली तरंगे उस वस्तु या व्यक्ति पर आपके मन के भावों के अनुसार प्रभाव डालती है ।
अगर सामने वाले के ग्रह कमजोर है तो वो नजर के प्रभाव मे आ जाता है।
नजर दोष कि पहचान:-- किसी व्यक्ति पर नजर दोष है या कुछ ओर
इसकि पहचान के लिये अत्यंत सरल उपाय है कि रोगी के सामने सूखी लाल मिर्च को कोयले पर जलाना चाहिये, अगर रोगी को छींक न आये
तो 100% नजर दोष है , एसा समझ ले ।
अगर छींक आ जाये तो नजर दोष नही है, फिर अन्य कोई समस्या है ।
नजर दोष से बचने के उपाय:-- आजकल T.V. पर तरह तरह के यंत्र बेचे जाने लगे है, जिनमे नजर सुरक्षा यंत्र भी बेचा जाता है ।
यह सब आम जनता को ठगने कि कला है, इनसे कुछ नही होता है ।
किसी छोटे बच्चे पर नजर का प्रभाव है तो
हनुमानजी कि किसी प्राचीन प्रतिमा से जब चोला उतरे , तब दाँये पैर का चोला लेकर उसे गोली कि तरह बनाकर भोजपत्र मे रख लेना चाहिये, तत्पश्चात उसे शुभ योग मे किसी ताबीज मे डालकर बच्चे को गले मे पहना दे या दाँई भुजा पर बाँध देवे ।
इससे बच्चा हमेशा बुरी नजर ओर बुरी शक्तियों के दुष्प्रभाव से सदा मुक्त रहेगा ।
भारतभूषण शर्मा
0 Comments