***आपके हाथो कि उंगलियो से जानिये ग्रहों का प्रभाव***
तर्जनी उंगली ( Index fingre):-- यह गुरू कि उंगली है । गुरू ज्ञान का स्वामी है तथा स्वाभिमानी है ।
अतः जब भी कोइ किसी को दिशा निर्देश देता है, या किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन या ज्ञान देता है, तब इसी अंगुली का प्रयोग किया जाता है ।
जब व्यक्ति के स्वाभिमान पर चोट पहुँचाई जाती है तो सामने वाले को चुप करवाने के लिये सबसे पहले Index fingre अपने आप उठ जाती है ।
इस उंगली में तेज होता है, अतः इसे जिस किसी को भी दिखाया जाये तो सामने वाले को क्रोध आजाता है, ओर वो सबसे पहले यही कहता है "" उंगली नीचे कर""
पेड पोधो को भी इस उंगली से नही दिखाया जाता है क्यों कि शास्त्रीय मान्यता के अनुसार इस उंगली से दिखाये जाने पर वो पेड जल्दी ही सूख जाता है ।
अगर आप इस उंगली से दातुन करते हो, तो आपके दाँत जल्दी ही ढीले हो जायेंगे ।
मध्यमा उंगली( Middle fingre) :-- यह शनि कि उंगली है । जितने भी निम्न कोटी के कर्म है, वो सब शनि के निर्देशन में आते है ।
अतः इस उंगली को शुभ नही माना गया है । इस उंगली को किसी को दिखाना एक अभद्र इशारा समझा जाता है ।
इस उंगली का प्रयोग दातुन करने के लिये किया जाता है ।
अनामिका उंगली:( Ring fingre)-- यह सूर्य कि उंगली है। सूर्य यश का स्वामी है । अतः इस उंगली को बहुत ही शुभ समझा जाता है । तिलक लगाने के लिये इसी उंगली का प्रयोग किया जाता है ।
कनिष्ठा उंगली ( Little fingre):-- यह बुध कि उंगली है । बुध व्यापार, बुद्धि ओर मित्रता का ग्रह है । गणगोर पूजते समय महिलाये इस उंगली का प्रयोग करती है । इससे उन सभी में मित्रता ओर प्रेमभाव बढता है ।
अंगुष्ठ ( Thumb):-- अंगुठे का स्वामी शुक्र है । शुक्र भोगविलासिता का स्वामी है, अतः किसी को अंगुठा दिखाना अच्छा नहीं समझा जाता है ।
भारत भूषण शर्मा