क्या पित्रों के निमित्त दिया गया दान उन्हे प्राप्त होता है?
प्रश्न:-- क्या पित्रों के निमित्त दिया गया दान उन्हे प्राप्त होता है?
उत्तर:-- 100% उन्हे प्राप्त होता है, इसमें कोई सन्देह नही है ।
केसे प्राप्त होता है यह मैं आपको एक उदाहरण देकर बताता हुँ ।
मान लिजिये आपका कोई रिश्तेदार अमेरिका में रहता है, वहाँ से वह आपके लिये पैसे भारत मैं भेजता है , अमेरिका कि मुद्रा डॉलर है ओर भारत कि मुद्रा रूपया है । अमेरिका से आपके नाम पर भेजा गया डॉलर आपको भारत में रूपया बनकर मिलता है क्यों कि डॉलर आपके कोई नाम नहीं आयेगा ।
एसें ही पित्रों के निमित्त दिया गया दान उन्हे उनके काम कि वस्तु बनकर मिलता है। अगर मरने वाला गाय कि योनि में गया है तो आपका दिया हुआ उसे गाय के खाने योग्य भोजन बनकर मिलेगा । अगर मरने वाला माँसाहारी योनि में गया है तो आपका दिया हुआ उसे माँस बनकर मिलेगा। अगर मरने वाला मनुष्य बना है तो उसे वह सब उसके काम कि वस्तु बनकर प्राप्त होगा। अगर मरने वाला प्रेत योनि में है तो आप उसके नाम से जो भी दोगे उस से वह तृप्त होगा । अगर मरने वाला मोक्ष को गया है तो आपका दिया हुआ आपके पुण्यों कि सूची में जुड जायेगा । लेकिन कोशिश यही रखे कि जिसे आप दान दे रहे हो वह सत्कर्मी ब्राह्मण होना चाहिये ।शास्त्रों में दान लेने का अधिकारी सिर्फ ब्राह्मण को बताया गया है।ब्राह्मण भी एसा देखे जिसे इन चीजों कि आवश्यकता हो क्यों कि सम्पन्न ब्राह्मण आपकि दी हुई वस्तुओं का उपयोग नहीं करेगा । ध्यान रहे मरने वाले को यह सब तब ही प्राप्त होगा जब दान लेने वाला दान में आये हुये का उपयोग करे ।
भारत भूषण शर्मा