Name:- Aaradhya bacchan
16 Nov. 2011
5:30 am
Mumbai

वैसे तो मैं किसी सेलिब्रिटी कि जन्मकुण्डली के बारे में कुछ लिखता नहीं, क्योंकि य Internet पर उनका दिया गया जन्म विवरण संदिग्ध रहता है , जिनके जन्म समय के बारे मे मैं आश्वस्त रहता हुँ उनके बारे मे मैं पूर्ण रूप से आश्वस्त होकर लिखता हुँ ।

इस बच्ची का जन्म सोशल मीडिया ओर इण्टरनेट के जमाने मे हुआ है तो इस जन्म विवरण पर विश्वास किया जा सकता है ।
जिस बच्ची के परदादा (हरिवंशराय बच्चन) महान प्रसिद्ध  कवि रहे हो , दादा महानायक(अमिताभ बच्चन) रहे हो, माँ विश्व सुंदरी ओर प्रसिद्ध अभिनेत्री (ऐश्वर्या राय बच्चन)  पिता एक अच्छे अभिनेता रहे हो , उस बच्ची के भाग्य मे कुछ तो बात होगी ।
कुछ तो एसे योग होंगे ही ,कि उसे जन्म लेते ही उसका नाम पूरे देश ने जान लिया ।

तो आइये देखते है कि आराध्या बच्चन कि कुण्डली क्या कहती है ?

यह कुण्डली तुला लग्न ओर मिथुन राशि कि बनती है । लग्न मे सूर्य शनि कि युति है जो कि एक अच्छा योग नहीं माना जाता है, लेकिन यहाँ सूर्य तुला राशि के अंतिम अंशों पर है ओर शनि तुला राशि के प्रारंभिक अंश पर है , चलित कुण्डली मे सूर्य तुला को छोडकर वृश्चिक राशि मे प्रवेश कर गया है ।
         

अतः लग्न मे उच्च का शनि स्थित है , ओर प्रबल अवस्था मे होकर "शश महापुरुष" योग का निर्माण कर रहा है, ओर चन्द्र भी चलित कुण्डली मे मिथुन राशि को छोड़कर दशम भाव मे स्वग्रही हो गया है ।
 बस यही काफी है इस कुण्डली को भाग्यशाली बनाने के लिये ।


शनि कि शक्ति इस कुण्डली मे जबरदस्त है।

यूँ तो आप मे से बहुतों कि कुण्डली मे शनि अपनी उच्च राशि तुला मे स्थित होगा, लेकिन उसका कोई फल आपके जीवन मे नहीं दिख रहा है।

लेकिन शनि जब बलवान होकर इस "शश महापुरुष" योग का निर्माण करता है तो व्यक्ति इस जीवन मे बहुत नाम ,यश, धन अर्जित करता है । वह अपने कार्य क्षेत्र मे सफलता के शिखर तक पहुँचता है ।

एक रहस्य कि बात ओर बताता हुँ आपको , कोई भी ग्रह जब किसी अच्छे योग का निर्माण कर रहा होता है तो वह उस योग का फल कभी भी अपनी महादशा मे प्रकट नही करता है। उसकी महादशा छोटी मोटी सफलताओं के साथ या संघर्ष के साथ व्यतीत होती है ।

ठीक एसा ही इस जन्म कुण्डली मे है , इस बच्ची को अभी शनि कि महादशा चल रही है, यह महादशा 2038 तक रहेगी , इसमे सिर्फ इस बच्ची कि अच्छी एजुकेशन होगी ।

लेकिन जैसे ही 2038 के बाद बुध कि महादशा प्रारंभ होगी ,वैसे ही इस बच्ची को जबरदस्त सफलता मिलेगी, उस समय कि यह एक जानी मानी प्रसिद्ध अभिनेत्री बनेगी ।

आप मे से बहुत लोग कहेंगे कि इसमे भविष्यवाणी कि क्या बात है,  इतना अच्छा बेक ग्राउंड है तो सफल होना निश्चित है ही ।

बैकग्राउंड  आराध्या के पिता अभिषेक बच्चन जी के  पास भी रहा है , लेकिन फिर भी वे एक सफल अभिनेता नहीं बन पाये ।
जमाने मे हमेशा टेलैंट कि तूती बोलती रही है, बोलती रहेगी ।
भारतभूषण शर्मा