कोन करता है कर्मों का लेखा जोखा
****कोन करता है कर्मों का लेखा जोखा****
आपने बचपन से ही कहानिओर कथा में सुना होगा कि एक
चित्रगुप्त नाम के देव है जो सभी के
कर्मों का लेखा जोखा करते है ।
प्रश्न उठता है कि आखिर कोन है ये चित्रगुप्त,
कहाँ रहते है , ओर एक एक प्राणी का हिसाब किताब
कैसे रखते है ?
सबसे पहले आपको चित्रगुप्त का परिचय देता हुँ , चित्र
ही गुप्त है जिसका, वही चित्रगुप्त है ।
जैसे घर में बिजली के खर्च का हिसाब बिजली के मीटर
में सुरक्षित होता रहता है ।
वैसे ही प्रत्येक प्राणी के हृदय में चित्रगुप्त नाम
का एक मीटर लगा हुआ है । जिसे हम अन्तः करण के नाम
से भी जानते है । इसी मीटर में हमारे कायिक मानसिक
वाचिक कर्म संचय होते रहते है । अच्छा काम करने से हमे
भीतर से जो शान्ति ओर प्रसन्नता का अनुभव होता है ,
तब समझना चाहिये चित्रगुप्त के शुभ
कर्मों वाली लिस्ट में हमारे किये हुये पुण्य का अंकन
हो चुका है, ओर बुरा कर्म हो जाने पर इसके विपरीत
समझना चाहिये यही वो चित्रगुप्त है जिसके बारे में हमें
बताया जाता है । यही मीटर मरने के बाद हमारे साथ
जाता है । ओर परमात्मा इस मीटर के हिसाब किताब
को देखकर हर प्राणी का बिल तैयार कर देते है ।
भारत भूषण शर्मा