एसे बहुत से लोग होते है जिनमे अदभुत प्रतिभा होती है ,लेकिन उनकी किस्मत उनके साथ नहीं होती है । इसी कारण से उनकी प्रतिभा को वो सम्मान नहीं मिल पाता है,जिसके वो हकदार होते है।
रानु मंडल इसी का एक लेटेस्ट उदाहरण है, उनकी प्रतिभा उन्हे अब तक लोगों से भीख मे मिले हुये कुछ पैसे,बिस्किट ओर थोडी बहुत तालियाँ दिलवा रही थी ।
लेकिन जब किस्मत का ताला खुला तो उनकी उसी प्रतिभा ने उन्हे स्टार बनाकर फर्श से अर्श तक पहुँचा दिया । उन्होंने कहीं जाकर ऑडिशन नहीं दिया , वे स्टार बनने के लिये किसी म्यूजिक डायरेक्टर के पास नहीं गई , वो बस अपना पेट भरने के लिये रेल्वे स्टेशन पर गाती थी ।
लेकिन किस्मत ने उन्हे आकर खुद चुना, फर्श से अर्श पर बैठाने के लिये ।  यह किस्मत आपको आपके पूर्व जन्म के कर्मों से मिलती है,जिसे ज्योतिष मे जन्मकुण्डली, हस्तरेखा तथा अन्य विधियों से देखा जा सकता है ।